संतरानगरी पर छाया ‘ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले’ का खुमार !


नागपूर- दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित 26 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले का खुमार संतरानगरी पर छाया है। दिनांक 4 जनवरी से प्रारंभ हुए इस मेले का आनंद हजारो नागपुरवासी प्रतिदिन उठातें हैं। प्रतिदिन केंद्र परिसर के खुले रंगमंच होने वाली विभिन्न राज्यों की ‘लोकनृत्य प्रस्तुतियां’ एवं परिसर में लगे ‘हस्त-शिल्पकला एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल्स’ दर्शक एवं रसिकों को लुभा रहें हैं। सर्दियों के मौसम को और सुहावना बनाते हुए विगत 25 साल की तरह इस वर्ष भी ‘ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला’ सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में मौजूद ‘बहुरूपी’ भी दर्शकों का, खासकर नन्हे बालकों का भरपूर मनोरंजन कर रहें हैं।

कल 9 से 13 जनवरी के बीच प्रतिदिन शाम 6 : 30 बजे से नये लोकनृत्य समूह ‘ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेलें’ में शिरकत करेंगे। इनमे ‘सेहरिया स्वांग’ (राजस्थान), ‘घुमर’ (हरियाणा), ‘रायबेंशे’ (प. बंगाल), ‘गद्दीनाटी’ ( हिमाचल प्रदेश), ‘प्रिया मेलम’ (तमिलनाडु), ‘कर्मा’ (छत्तीसगढ़), ‘बहुरूपी’ (राजस्थान) एवं ‘कच्छी घोड़ी’ (राजस्थान) यह लोकनृत्य समूह अपनी प्रस्तुति देंगे।


इसी के साथ 9 जनवरी को नागपुर के एल.ए.डी. महाविद्यालय द्वारा ‘रीजनल टेक्सटाइल्स ऑफ़ इंडिया’ यह प्रस्तुति दी जाएगी। सोमलवार अकादमी ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज, प्रायवेट लिमिटेड की तरफ से 11 जनवरी को ‘साडी एक धरोहर’ (फैशन शो ) होगा। तथा सुश्री. कविता ठाकुर एवं साथियों (दिल्ली) व्दारा ‘स्वच्छ भारत’ यह नृत्य नाटिका 12 जनवरी को प्रस्तुत की जायेगी।

ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले में प्रवेश हेतु 20 / - रुपये प्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति प्रति दिन रखा गया है। तथा दर्शक एवं रसिक नये कलासमुहों की लोकनृत्य प्रस्तुतियां, क्राफ्ट तथा व्यंजनों के स्टाल्स का आनंद लेने अवश्य पधारें ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर की ओर से किया जाता है।