मेले के तिसरे दिन उमड़ी दर्शको की भारी भीड

लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति एवं हस्तकला स्टाल्स से रविवार की
शाम पर चढ़ा ‘ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले’ का खुमार


दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित 26 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले के तीसरे दिन दि. 06 जनवरी 2019 कार्यक्रम की शुरुवात रौफ नृत्य (जम्मू एवं कश्मीर) की प्रस्तुति से हुई। इसके  पश्चात अन्य लोकनृत्यो की मनमोहक प्रस्तुतिया हुई, जिसमे धेड़िया नृत्य (उ. प्र.), बीन-जोगी (हरयाणा), बिहू नृत्य (आसाम ), गारुडी गोम्बे (कर्नाटक), मेवासी नृत्य (गुजरात), धनगरी गजा (महाराष्ट्र), एनिमल मास्क डांस (ओडिसा) यह नृत्य प्रस्तुत किये गए। केंद्र निर्देशक डॉ दिपक खिरवडकर, उपनिदेशक मोहन पारखी, कार्यक्रम अधिकारी प्रेमस्वरूप तिवारी, इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुलकर्णी ने किया।

मेले में रविवार की शाम दर्शकों ने भारी मात्रा में ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले को प्रतिसाद दिया। चारों तरफ भीड़ का नजारा केंद्र परिसर में देखने को मिल रहा था।  वहीँ बहुरूपियों ने भी दर्शक एवं छोटे बालकों को खूब लुभाया एवं उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई।

यह मेला 13 जनवरी तक चलेगा। मेले में प्रवेश हेतु देणगी प्रवेश शुल्क 20 रुपये / प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति रखा गया है। इसमें प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 'क्राफ्ट मेला एवं फ़ूड झोन' तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शाम 6 : 30 बजे से होंगी। इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शक इस आयोजन का आनंद उठायें ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया है