पोल्ट्री फार्म से ४०० मुर्गीया ले भागे चोर

 कोरबा/छत्तीसगड:


चोरो ने भुलसीडीह के एक पोल्ट्री फार्म में धावा बोलकर करीब ४०० मुर्गियों की चोरी कर ली।पोल्ट्री फार्म के मालिक ने जब मुर्गियों की गिनती की तो संख्या में कमी मिली। पुलिस मुर्गियों की तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस को संदेह है कि मामले लेन-देन का भी हो सकता है। बताया जाता.

है कि सीएसईबी कॉलोनी में रहने वाले अर्जुन सिंह की भुलसीडीह में एक पोल्ट्री फार्म है। १२ जनवरी की सुबह अर्जुन पोल्ट्री फार्म पहुंचा। मुर्गियों की संख्या कम होने का संदेह हुआ। संचालक ने गिनती कराई। करीब ४०० मुर्गियां कम पाई गई। उसने चोरी की शिकायत रजगामार चौकी में दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि पोल्ट्री फार्म में १४०० मुर्गियों का पालन किया गया था। गिनती में करीब ४०० मुर्गियां कम निकली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।